भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्विटर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह अपने एक ट्वीट से 2.51 करोड़ रुपए (करीब 35 लाख डॉलर) कमाते हैं। उधर, पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ट्विटर पर कमाई के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हैं। वह एक ट्वीट से 6.2 करोड़ रुपए (करीब 86 लाख डॉलर) कमाते हैं। अमेरिकी स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कल्चर वेबसाइट ब्लेचर रिपोर्ट के एनालिसिस में ये बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं।
ब्लेचर के मुताबिक, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रन मशीन बनकर उभरे हैं। वह कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। इसके चलते वह देश-दुनिया में वह काफी लोकप्रिय हैं। वह कई नामी और बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ी है।